रायबरेली-वाराणसी में कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध दर्ज मुकदमे के विरुद्ध लामबंद हुए कांग्रेसी , सौंपा ज्ञापन

रायबरेली-वाराणसी में कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध दर्ज मुकदमे के विरुद्ध लामबंद हुए कांग्रेसी , सौंपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-


 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - धार्मिक नगरी वाराणसी में जनसमस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में स्थानीय कांग्रेसियों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करके आक्रोश व्यक्त किया है और राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है । 
      कांग्रेस नेताओं का कहना था कि वाराणसी में मूलभूत सुविधाओं और कांवड़ यात्रियों को सहूलियत उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने बीती दस जुलाई को प्रदर्शन किया था । जिसमें प्रदेश की भाजपा सरकार के इशारे पर स्थानीय प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध अपराधिक प्राथमिकी दर्ज की है । कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जनसमस्या को लेकर सरकार को सचेत करना , विरोध प्रदर्शन करना राजनेताओं का अधिकार है । यह सरकार अधिकारों का दमन कर रही है । जिसके विरोध में सोमवार को कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा है । इस मौके पर जिला कांग्रेस के महासचिव और जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केदार नाथ सिंह , जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश शर्मा , जिला कांग्रेस सचिव शैलेंद्र सिंह , शाजू नकवी , बादल सिंह आदि मौजूद थे ।