रायबरेली- सिंचाई करने गए किसान का खेत में मिला शव , जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली- सिंचाई करने गए किसान का खेत में मिला शव  , जांच में जुटी पुलिस
रायबरेली- सिंचाई करने गए किसान का खेत में मिला शव  , जांच में जुटी पुलिस

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-धान के खेत में सिंचाई करने गए किसान का शव संदिग्ध अवस्था में खेत में पड़ा हुआ मिला है । शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । किसान की मौत की वजह स्पष्ट नहीं है , पुलिस घटना की जांच कर रही है । 
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव खपटिहा मजरे कोटरा बहादुर गंज का है । गांव के निवासी दिनेश कुमार यादव बुधवार की देर रात अपने घर से खेत में पानी की सिंचाई करने के लिए गए थे । उनका खेत गांव से करीब एक किमी दूरी पर स्थित है।  खेत में वह ट्यूबवेल से पानी की सिंचाई के लिए अक्सर रात में जाते थे । बुधवार की रात जब वह खेत गए तो फिर वापस नहीं लौटे । गुरुवार की सुबह जब गांव के लोग खेत की तरफ गए तो खेत में उनका शव पड़ा हुआ था । शव देखकर ग्रामीण सन्न रह गए । उसके बाद आसपास सनसनी फ़ैल गई । सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की । शव के शरीर पर कोई जाहिरा चोट का निशान भी नही थे । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक को पहले दो बार दिल का दौड़ा पड़ चुका था । अनुमान लगाया जाता है कि खेत में सिंचाई करते समय उसे तीसरी बार दौड़ा पड़ा है । जिससे उसकी मौत हो गई है । मौत का असली कारण पोस्ट मार्टम के बाद पता चल पाएगा ।