रायबरेली,,,नहीं संभल रही कोतवाली की व्यवस्था , सभी सिपाहियों की बदल दी बीट

रायबरेली,,,नहीं संभल रही कोतवाली की व्यवस्था , सभी सिपाहियों की बदल दी बीट

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -कोतवाली क्षेत्र की लगातार ध्वस्त होती पुलिसिंग , बढ़ रहे अपराध से व्यवस्था ध्वस्त हो गई है । इस बीच कोतवाल ने शुक्रवार की रात कोतवाली में तैनात सभी सिपाहियों की बीट बदल दी है ।

     विगत करीब एक माह से पूरे क्षेत्र में पुलिसिंग ध्वस्त हो गई है । छोटे छोटे मामलों में बढ़े दलालों के हस्तक्षेप से बड़ी घटनाएं हो गई , जिसमें पुलिस की बड़ी किरकिरी हुई है । पीडितों को जिला मुख्यालय पर धरने पर बैठना पड़ा , भाजपा की जिला पंचायत अध्यक्ष एक दलाल के विरुद्ध कोतवाली में धरने पर बैठ गई । अब व्यवस्था ठीक करने के उद्देश्य से कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने सभी सिपाहियों की बीट बदल दी है । जिसमें बीट संख्या 5 कस्बा के सभी सिपाहियों संतोष कुमार , मनोज कुमार , महबूब आलम , लक्ष्मीकांत , मोहित कुमार , राजकुमार , नितिन , शिवकुमार , महेश तिवारी और गौरव राठी को एक साथ बीट संख्या दो में भेज दिया गया है । बीट एक के सिपाही संतोष कुमार , अवधेश , रमेश चंद्र , संदीप , उपेंद्र , रवि , नितिन , संजीव , दिलीप, गुरमीत को एक साथ बीट पांच कस्बा में भेजा गया है । उधर बीट संख्या 2 के सिपाही सुनील , राजकुमार भारती, विल्लव , मोनू , अनूप शर्मा और महेश को बीट संख्या तीन में भेजा गया है । बीट संख्या तीन के सिपाही संतोष भारती ,  विवेक सरोज , मोहित कुमार , आशीष कमल , देवेंद्र कुमार , अनिल कुमार , संतोष यादव , अमित कुमार को बीट संख्या चार में भेजा गया है । जबकि बीट संख्या चार के सभी सिपाही राजकुमार तिवारी , मो इस्लाम , नीतीश , प्रदीप कुमार , शुभम शर्मा , अनुराग सिंह , सोनू कुमार , अनूप यादव , दीपक यादव ,  जितेंद्र कुमार , आकाश कुमार और अभिषेक को बीट संख्या एक में भेजा गया है । इसके अलावा बीट दो से नितिन , बीट 5 से भुपलाल , बीट चार से प्रदीप कुमार , बीट दो से शुभम कुमार को कोतवाली में रिजर्व रखा गया है । यह पहला अवसर है कि जब कोतवाली के सभी सिपाहियों का एक साथ बीट परिवर्तन किया गया है।