रायबरेली-सांप काटने के बाद अचेत हुई युवती की झाड़ फूंक के चक्कर में मौत,,,,?

रायबरेली-सांप काटने के बाद अचेत हुई युवती की झाड़ फूंक के चक्कर में मौत,,,,?
रायबरेली-सांप काटने के बाद अचेत हुई युवती की झाड़ फूंक के चक्कर में मौत,,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-सांप काटने के बाद अचेत हुई युवती की झाड़ फूंक के चक्कर में मौत हो गई, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
मामला क्षेत्र के गांव पूरे लोधन मजरे जब्बारीपुर का है, जहां सोमवार की सुबह नेहा देवी 18 वर्ष पुत्री स्व संतराम घर में झाड़ू लगा रही थी, तभी उसके हाथ में सांप ने काट लिया, जिससे वो अचेत हो गई, लेकिन परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़ फूंक के चक्कर में इधर उधर घुमाते रहे,दोपहर बाद हालत में अत्यधिक बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत

 घोषित कर दिया।
बताते हैं कि मृतक युवती के माता पिता की कुछ समय पूर्व मृत्यु हो चुकी है और वो अपने दो भाइयों व एक बहन के साथ घर पर रहती थी, इस घटना से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि मृत अवस्था में युवती को सीएचसी लाया गया था।
कोतवाल आदर्श सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।