रायबरेली-अमावां में एक दिन की बीडीओ बनी नवोदय में चयनित छात्रा रेशमी

रायबरेली-अमावां में एक दिन की बीडीओ बनी नवोदय में चयनित छात्रा रेशमी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-मिशन शक्ति-5.0 के अंतर्गत बेटियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में प्रशासन द्वारा अभिनव पहल की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को अमावां विकास खंड की खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी उच्च प्राथमिक विद्यालय हिलगी की प्रतिभाशाली छात्रा रेशमी को एक दिन के लिए सौंपी गई।
रेशमी हाल ही में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-9 में चयनित हुई हैं। उनके उत्साह और प्रतिभा को देखते हुए खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने उन्हें एक दिन के लिए ‘‘बीडीओ’’ का दायित्व सौंपा और दो घंटे तक कार्यालय संचालन का अवसर प्रदान किया।
          बीडीओ की भूमिका निभाते हुए रेशमी ने न केवल अधिकारियों से पत्रावलियां तलब कीं, बल्कि उन्हें गंभीरता से पढ़कर आगे बढ़ाया। जनता द्वारा पूछे गए सवालों का उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया और कर्मचारियों को ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का संदेश भी दिया।
          इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन प्रदान करने का व्यापक कार्यक्रम है। ’’एक दिन का बीडीओ’’ जैसी पहल बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें नेतृत्व की ओर प्रेरित करने में मील का पत्थर साबित होगी।
विद्यालय के शिक्षक रितेश और मीना ने छात्रा की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की रचनात्मक गतिविधियां बालिकाओं के सर्वांगीण विकास और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करती हैं।
          इस अवसर पर महेंद्र सिंह, सुरेश कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।