रायबरेली-चिन्मय विद्यालय में शैक्षिक भ्रमण का आयोजन,,,,

रायबरेली-चिन्मय विद्यालय में शैक्षिक भ्रमण का आयोजन,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-एनटीपीसी स्थित चिन्मय विद्यालय में आज शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 से लेकर 12 तक छात्रों ने प्रतिभाग किया। भ्रमण का प्रारंभ विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री नरेंद्र सिंह जी द्वारा स्वामी चिन्मयानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं भ्रमण टीम को शुभ कामनाएं देकर किया गया। भ्रमण में छात्रों को लखनऊ स्थित नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन का भ्रमण कराया गया।नेशनल बोटैनिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों का अवलोकन किया। वहां पर टेक्निकलऑफिसर डॉ सतीश यादव जी ने शैवाल, लाइकेन, ब्रायोफाइट्स, टेरीडोफाइट्स, जिम्नोस्पर्म एवं एंजियोस्पर्म की विभिन्न प्रजातियों के साथ - साथ औषधीय पौधों की भी विभिन्न प्रजातियों का अध्ययन कराया तथा उनकी गुणवत्ता की गहन जानकारी दी। इसके पश्चात डॉ भरत लाल मीना, डॉ के के रावत एवं डॉ विनय शर्मा ने हर्बेरियम का विस्तृत अध्ययन कराते हुए विलुप्त होती हुई पादप प्रजातियों तथा उनके संरक्षण की विधियों के बारे में बताते हुए संरक्षण हेतु छात्रों को प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान प्रेक्षागृह में जैव विविधता पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ने छात्रों को खूब लुभाया तथा उन्हें भविष्य में रिसर्च कार्य के प्रति रोमांचित भी किया। इसके पश्चात छात्रों को चिड़ियाघर ले जाया गया जहां पर उन्होंने बब्बर शेर, तेंदुआ, मगरमच्छ, लोमड़ी इत्यादि जंगली जंतु प्रजातियों का अवलोकन किया तथा गाइड शिक्षकों के द्वारा पारिस्थितिक तंत्र में इनकी भूमिका का ज्ञान कराया गया।इस अविस्मरणीय शैक्षिक भ्रमण हेतु छात्रों ने चिन्मय विद्यालय परिवार एवं भ्रमण में गाइड टीचर की भूमिका में डॉ जय सिंह, श्री विपिन कुमार शुक्ला, श्री पी के पांडेय,  एवं श्रीमती शीबा टी का आभार व्यक्त किया।