विधायक के काफिले की 40 गाड़ियां टोल बिना जबरदस्ती निकलीं, जमकर हुआ हंगामा

लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर बारा गांव के पास पड़ने वाले टोल प्लाजा पर मंगलवार दोपहर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब अपना दल (एस) के एक विधायक के काफिले में चल रही करीब 40 गाड़ियां टोल टैक्स दिए बिना टोल प्लाजा से पार करा दी गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले टोलकर्मियों ने विधायक की गाड़ी को तो निकाल दिया लेकिन उसके पीछे-पीछे आ रहे दर्जनों वाहनों को रोकने की कोशिश की। इसी को लेकर टोलकर्मियों और समर्थकों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हंगामे में बदल गई।
मौके पर तैनात पुलिस गार्ड और समर्थकों ने मिलकर काफिले के सभी वाहनों को जबरन बैरियर हटवाकर टोल प्लाजा से पार कराया। विवाद बढ़ता देख स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात को किसी तरह शांत कराया।
टोल मैनेजर ने इस मामले में लिखित शिकायत तैयार कर अफसरों को भेजी है। वहीं, इस घटना को लेकर टोल कर्मचारियों में नाराजगी है। बताया जा रहा है कि विधायक किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।



