Raibareli-अपराधियों पर रहम, फरियादी भगाए जा रहे हैं!

Raibareli-अपराधियों पर रहम, फरियादी भगाए जा रहे हैं!

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484 

रायबरेली-महराजगंज पुलिस दबंगों को किस कदर वर्दहस्त प्रदान कर रही है, यह एक बार फिर आज रविवार को देखने को मिला एक पीड़ित परिवार पिछले कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रहा था आरोप है, कि उसे थाने से कोतवाल और हल्का दरोगा द्वारा भगा दिया गया जिसका परिणाम यह हुआ कि पुलिस का वरदहस्त प्राप्त दबंगों ने आज पीड़ित के खरीदे गए आवास पर जबरन कब्जा करने लगे विरोध करने पर दबंग हमलावार हो गए और पीड़ित परिवार को लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए 2 की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।बता दें कि महराजगंज कोतवाल कि लचर कार्यप्रणाली का आलम है, कि इन दिनों पीड़ित फरियादि दर दर की ठोकरें खा रहे हैं, और दबंग अपने मंसूबों में कामयाब हो रहे हैं,और सिल सिलेवार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, कस्बे के पूरे सुखई का पुरवा की रहने वाली ज्ञानवती पत्नी पचई ने बताया कि उसके द्वारा छः महीने पूर्व गांव की ही एक महिला से एक आवास खरीदा गया था जिस पर पड़ोस के रवि द्वारा अपने साथियों के साथ जबरदस्ती कब्जा  करने का प्रयास किया जा रहा था जिसकी शिकायत कई बार थाने में की गई परंतु सुनवाई नहीं हुई बीते अठारह तारीख को भी वो शिकायत लेकर थाने गई जहां इंस्पेक्टर और हल्का दरोगा द्वारा उसे ही ग़लत बताते हुए भगा दिया गया। बताते हैं, कि आज रविवार को एक बार फिर दबंग रवि द्वारा अपने साथियों के साथ आवास पर कब्जा करना शुरू कर दिया गया जिस पर पीड़ित ज्ञानवती और उसके परिजनों ने विरोध किया जिस पर दबंग प्रतिपक्षी हमलावार हो गए और पीड़ित परिवार को लाठी-डंडों से जमकर मारा पीटा जिसमें चार लोग ज्ञानवती 60 पत्नी पचई रोशनी पत्नी लल्लन लल्लन पुत्र पचई देशराज पुत्र पुतई घायल हो गए जिसमें दोनों महिलाओं की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है, जानकारों की मुताबिक दबंग रवि को कोतवाल और हल्का दरोगा का वरदहस्त प्राप्त है, इसके चलते ही दबंग रवि के हौसले बुलंद है, और उसके द्वारा आवास पर कब्जा किया जा रहा है, वही मामले तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा खेलावन पुत्र बाबू‌ रवि ‌पुत्र अज्ञात शिवनाथ पुत्र शिवपाल रीता पत्नी रवि व अन्य एक अज्ञात के विरुद्ध  मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।