रायबरेली-वृक्षारोपण अभियान के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष एवं ईओ ने किया पौधरोपण,,,,

रायबरेली-वृक्षारोपण अभियान के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष एवं ईओ ने किया पौधरोपण,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली- प्रदेश सरकार के वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत की ओर से शनिवार को अध्यक्ष एवं ईओ ने पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। नगर पंचायत की ओर से नगर के रामलीला मैदान व नाला की दोनों पटरियों के किनारे 350 पौधे रोककर अभियान को अमलीजामा पहनाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल ने लोगों से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं उनकी सुरक्षा की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। ईओ आरती श्रीवास्तव ने कहा कि खाली पड़ी जमीन सड़क व नहरों के किनारे पेड़ लगाकर हम पर्यावरण संरक्षण में सहयोग कर सकते हैं। इसके लिए नगर पंचायत इच्छुक लोगों को निशुल्क पौध उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया कि टाउन एरिया को शासन की ओर से 503 पौध रोपण का लक्ष्य मिला है। जिसे नगरवासियों के सहयोग से पूरा किया जायेगा। प्रत्येक नागरिक सरकार के इस वृहद अभियान में पौधरोपण कर पुण्य के भागी बने। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल, कार्यालय लिपिक विष्णु शंकर पांडे एवं सभासद राज गुप्ता, खुर्शीद आलम, शैलेश गुप्ता,  नरेंद्र गुप्ता, अंजू जायसवाल, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सलीम,  इरफान अब्बास, सोनू गुप्ता, प्रवीण कुमार गुप्ता,समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। अभियान में आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रबंधक विनय प्रताप सिंह स्टाफ सहित मौजूद रहे।