इंदौर की घटना के पश्चात जिला प्रशासन हुआ सतर्क, दूषित पानी की शिकायत पर नगर पंचायत अध्यक्षा ने लिया संज्ञान

इंदौर की घटना के पश्चात जिला प्रशासन हुआ सतर्क, दूषित पानी की शिकायत पर नगर पंचायत अध्यक्षा ने लिया संज्ञान

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


महराजगंज रायबरेली। नगर पंचायत महराजगंज में बालू मिश्रित गंदे पेयजल की आपूर्ति की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा सरला साहू एवं अधिशासी अधिकारी रामाशीष वर्मा ने दो सदस्यीय टीम का गठन कर पेयजल की सैंपलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। नगर पंचायत अध्यक्षा ने दावा किया है कि, अगले 24 घंटे के भीतर पैगंबर नगर वार्ड, आर्य नगर सहित सभी वार्डों में शुद्ध एवं साफ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी। आपको बता दें कि, शनिवार को पैगंबर नगर और आर्य नगर वार्ड के सभासदों एवं स्थानीय नागरिकों ने न्यूज़ चैनलों के माध्यम से गंदे पेयजल आपूर्ति की शिकायत उठाई थी। खबर प्रसारित होते ही नगर प्रशासन में हलचल मच गई। मामले का संज्ञान लेते हुए अध्यक्षा सरला साहू ने तत्काल दो सदस्यीय टीम गठित कर सैंपलिंग का कार्य शुरू कराया। नगर पंचायत अध्यक्षा सरला साहू ने बताया कि, लगभग ढाई महीने पूर्व मुख्यमंत्री पेयजल योजना के अंतर्गत पूरे रानी स्थित टंकी के लिए नए नलकूप की बोरिंग कराई गई थी। नई बोरिंग होने के कारण पानी पूरी तरह से साफ होने में समय लग रहा है, जिससे कभी-कभी बालू मिश्रित पानी सप्लाई के माध्यम से पहुंच रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि, शीघ्र ही इस समस्या का स्थायी समाधान कर लिया जाएगा। अधिशासी अधिकारी रामाशीष वर्मा ने बताया कि, नई बोरिंग के नीचे बनने वाली कैविटी से कभी-कभी बालू गिरने के कारण गंदा पानी सप्लाई लाइन में आ जाता है, जिससे नगरवासियों को परेशानी हो रही है। समस्या के समाधान के लिए गठित दो सदस्यीय टीम लगातार सैंपलिंग और निगरानी का कार्य कर रही है। वहीं चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू ने कहा कि, नगरवासियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह उनकी प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत नए नलकूप की स्थापना कराई गई थी। फिलहाल नई बोरिंग के कारण उत्पन्न समस्या से जल्द ही लोगों को निजात दिलाई जाएगी।