रायबरेली - कांग्रेस का बूथ स्तरीय कार्यक्रम अंबेडकर विद्यालय में संपन्न

रायबरेली - कांग्रेस का बूथ स्तरीय कार्यक्रम अंबेडकर विद्यालय में संपन्न

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

मुख्य अतिथि सुशील पासी ने एसआईआर पर की चर्चा

महराजगंज, रायबरेली- कांग्रेस का बूथ स्तरीय कार्यक्रम महराजगंज तहसील के अंबेडकर विद्यालय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव सुशील पासी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसआईआर (संभवतः 'सर्वे, आइडेंटिफाई, रिपोर्ट' या 'स्टेटस इम्प्रूवमेंट रिपोर्ट' का संक्षिप्त रूप) पर विस्तृत चर्चा की। इसके अतिरिक्त वोटर लिस्ट में सुधार के संबंध में कार्यकर्ताओं से महत्वपूर्ण सुझाव भी लिए गए।मुख्य अतिथि सुशील पासी ने एसआईआर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की, जिससे कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर कार्य करने में मदद मिल सके।इस अवसर पर मोहम्मद इलियास मन्नी (विधानसभा प्रभारी, बछरावां), विचित्र चौधरी (ब्लॉक अध्यक्ष, महराजगंज), सच्चिदानंद त्रिपाठी (जिला सचिव), कृपा शंकर शर्मा (मंडल अध्यक्ष), गया प्रसाद चौरसिया, रविचंद्र सिंह, छेदीलाल पासी, इसरार हुसैन उर्फ कल्लू, जमुना पासी, मोहम्मद उमर, भगवान दीन फौजी, केदार पासी, साहब गुलशेर खान और रिजवान बेग सहित कई अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।