रायबरेली - 178 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की होगी स्थापना: डीएम

रायबरेली - 178 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की होगी स्थापना: डीएम

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार जनपद के 18 विकास खण्डों में चयनित कुल 178 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना होनी है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण युवाओं के अध्ययन हेतु समुचित व्यवस्था उनकी ग्राम पंचायत में ही प्राप्त कराना है। रू० 04.00 लाख की धनराशि से ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। जिसमें बच्चों एवं युवाओं के लिए बाल उपयोगी साहित्य, पार्यावरण, वैज्ञानिक तथा प्रतियोगी परिक्षाओं की पुस्तकों के साथ-साथ फर्नीचर एवं डिजिटल कन्टेन्ट के साथ कम्प्यूटर उपकरण, इन्टरनेट की भी व्यवस्था की जायेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह ने बताया है कि फेज-1 में जनपद की 178 ग्राम पंचायतों के लिए बजट प्राप्त हो गया है एवं फेज-2 में 179 ग्राम पंचायतों के लिए बजट प्राप्त होते ही लाइब्रेरी की स्थापना कराई जाएगी। इस प्रकार कुल 357 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, शेष ग्राम पंचायतों का चयन अगले फेज में किया जायेगा। ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाईब्रेरी के स्थापना होने के पश्चात् जनपद के दूर-दराज के मेधावी छात्र- छत्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु ग्राम पंचायत में ही निर्मित डिजिटल लाइब्रेरी से सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। वर्तमान में जनपद में कुल 27 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों द्वारा विशेष रूचि लेने के फलस्वरूप अपने-अपने ग्रामों में राज्य वित्त से स्थाई लाइब्रेरी का निर्माण कराया गया है जो कि वर्तमान में सुचारू रूप से संचालित हैं।