रायबरेली-प्रधान रेस्टोरेंट में खाना खाने गए युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

रायबरेली-प्रधान रेस्टोरेंट में खाना खाने गए युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रधान रेस्टोरेंट के प्रांगण में खाना खाने गए एक युवक के साथ दबंगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल अवस्था में उक्त युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां गंभीर अवस्था में उसका इलाज करने के पश्चात पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। पीड़ित अंकित साहू पुत्र स्वर्गीय राजाराम साहू निवासी गल्लामंडी बछरावां ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह गुरुवार की रात 11:00 के आसपास कस्बे के लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्रधान रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए गया हुआ था। तभी वहां पर मौजूद पश्चिम गांव निवासी सैफी और शाहरुख ने अपने अज्ञात 8 साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के ऊपर हमला कर दिया। जिसमें उसके दाहिने हाथ और शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही साथ प्रार्थी के द्वारा यह भी बताया गया कि विपक्षियों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है और कहा कि अगर थाने में शिकायत करोगे तो जान से मार दिया जाएगा। वहीं आसपास मौजूद लोगों के द्वारा घायल अवस्था में प्रार्थी अंकित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज किया गया। प्रार्थी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से उक्त दबंग से अपनी जान का खतरा बताते हुए उनके ऊपर कठोर कार्यवाही करने एवं स्वयं को न्याय दिलाने की बात कही है। इस बाबत थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की तहरीर एवं मौके का वीडियो प्राप्त हुआ है। दोनों को दृष्टिगत रखते हुए आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।