रायबरेली-नवागंतुक थाना प्रभारी के सामने अपराध पर अंकुश लगाने के साथ स्वयं की साख पर आंच न आने की बड़ी चुनौती

रायबरेली-नवागंतुक थाना प्रभारी के सामने अपराध पर अंकुश लगाने के साथ स्वयं की साख पर आंच न आने की बड़ी चुनौती

-:विज्ञापन:-





शब्द सम्मोहन के क्षेत्रीय नटवरलालों से नवागंतुक थाना प्रभारी को सतर्क रहने की जरूरत


रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली। विगत दिनों जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के द्वारा चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के पश्चात निवर्तमान थाना प्रभारी राजीव सिंह का स्थान ग्रहण करने आये पतित पावनी मां गंगा के घाट एवं डालभ्य ऋषि की नगरी डलमऊ में अपनी सेवा दे चुके थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल के सामने क्षेत्रीय जनता के मन में पुलिसकर्मियों के कार्य के प्रति सकारात्मक विश्वास उत्पन्न करने व क्षेत्र में अपराध पर अंकुश एवं अपराधी किस्म के लोगों पर लगाम लगाने की तो एक बड़ी चुनौती है ही, साथ ही अपनी साख पर आंच न आने का एक बड़ा प्रश्नचिन्ह भी है, क्योंकि विगत दो-तीन वर्षों के अंदर स्थानीय थाने की कमान संभालने आए कुछ थाना प्रभारियों के द्वारा विभिन्न मामलों में पीड़ित पक्ष या अपने स्टाफ के अन्य पुलिसकर्मियों से संवाद न स्थापित कर क्षेत्रीय शब्द सम्मोहन के नटवरलालो के संपर्क में आने एवं उनकी मौजूदगी में किसी गंभीर मामले के निस्तारण के दौरान उक्त मामले का फैसला लेने की उन्हें  की एक बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी है। जिसका खामियाजा उन्हें अपनी पद व प्रतिष्ठा पर दाग लगाने एवं कठोर कार्यवाही के रूप में भुगतना पड़ा है। इसलिए अब क्षेत्रीय जनता एवं प्रबुद्धजनो को यह आश है कि वर्तमान थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल अन्य के विपरीत अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस कर्मियों के द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यो को लेकर जनता में विश्वास पैदा कर पाएंगे और शब्द सम्मोहन के इन नटवरलालो के आकर्षण से बचते हुए पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ अपने कार्यकाल को उत्कृष्ट साबित करेंगे, यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है?