रायबरेली-पढ़ने वाले बच्चो के लिए राहत भरी खबर, BSA ने जारी किया आदेश पढ़िए पूरी खबर

रायबरेली-पढ़ने वाले बच्चो के लिए राहत भरी खबर, BSA ने जारी किया आदेश पढ़िए पूरी खबर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

कड़ाके की ठंड का कहर, कक्षा 8 तक के स्कूल बंद

रायबरेली-जिले में बढ़ती भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) राहुल सिंह ने कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों को दो दिनों के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है।
प्रशासन के अनुसार, बीते कुछ दिनों से जिले में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और रात के समय घना कोहरा तथा ठंडी हवाओं के चलते छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
BSA राहुल सिंह द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अवकाश के दौरान किसी भी विद्यालय में कक्षा 8 तक के बच्चों को बुलाया नहीं जाएगा। वहीं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों के संबंध में विद्यालय प्रबंधन अपने-अपने स्तर पर आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।
जिला प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने दें। साथ ही, मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे भी आवश्यकतानुसार निर्णय लिए जा सकते हैं।
इस फैसले से जिले के हजारों छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की स्थिति में प्रशासन द्वारा आगे भी आदेश जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है।