रायबरेली - मोहम्मदाबाद के समीप लगभग 20 मीटर की दूरी पर एक देसी शराब का ठेका संचालित

रायबरेली - मोहम्मदाबाद के समीप लगभग 20 मीटर की दूरी पर एक देसी शराब का ठेका संचालित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

महराजगंज, रायबरेली- कोतवाली क्षेत्र के रामसेवक तिवारी मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल, कोटवा मोहम्मदाबाद के समीप लगभग 20 मीटर की दूरी पर एक देसी शराब का ठेका संचालित किया जा रहा है। उक्त ठेके के कारण विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं विशेषकर बालिकाएं मानसिक रूप से अत्यंत परेशान हैं तथा विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण भी गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है।आपको बता दें कि, विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार तिवारी द्वारा बताया गया है कि, ठेका खुलने के पश्चात कई अभिभावकों ने अपने बच्चों के नाम विद्यालय से कटवाकर अन्य विद्यालयों में प्रवेश करा दिया है, जिससे विद्यालय को शैक्षणिक एवं आर्थिक क्षति हुई है। आए दिन शराब के नशे में धुत लोग विद्यालय के सामने अभद्र व्यवहार, ड्रामेबाजी एवं अशोभनीय हरकतें करते हैं, जिससे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा पर खतरा बना रहता है। यह भी अत्यंत चिंताजनक है कि, शराबी लोग विद्यालय की बाउंड्री वॉल (परिसर) में लगे इंडिया मार्का हैंडपंप पर हाथ में शराब की बोतल व बैग लेकर पानी-पीने आते हैं तथा छात्राओं को गलत दृष्टि से देखते हैं। इससे विद्यालय का वातावरण असुरक्षित हो गया है। उक्त देसी शराब ठेका लाइसेंसधारी ब्रजेश बहादुर सिंह (लाइसेंस संख्या 28145) के नाम से 01 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक के लिए स्वीकृत है, जिसका संचालन समय प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक है। ठेके के सेल्समैन रविराज सिंह द्वारा भी यह स्वीकार किया गया है कि, विद्यालय और ठेके के बीच की दूरी अत्यंत कम है। क्षेत्रीय नागरिकों में इस विषय को लेकर भारी आक्रोश है। यदि शीघ्र कोई ठोस कार्यवाही नहीं करी गई तो जनआंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। क्षेत्रीय लोगों और अभिभावकों ने जिले की मुखिया जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से आग्रह किया है कि, निष्पक्ष जांच करवाकर यदि उनकी बात सही पाई जाती तो बच्चों के भविष्य, सुरक्षा एवं शैक्षणिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए उक्त देसी शराब के ठेके को विद्यालय से दूर किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कराया जाये।