रायबरेली - चाचा ने साथियों संग मिलकर भतीजे को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार, एक फरार

रायबरेली - चाचा ने साथियों संग मिलकर भतीजे को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार, एक फरार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां,  रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते 1 दिसंबर 2025 को स्थानीय थाने पर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अभिषेक कुमार पुत्र श्री रामकृपाल यादव निवासी ग्राम जगन्नाथपुर पोस्ट देहली थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में ग्राम सब्जी स्थित   छोटकवा खेड़ा पुलिया के पास मिला। प्राप्त सूचना पर थाना बछरावा पुलिस टीम द्वारा मय फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण घातक चोटों से होना दर्शाया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बछरावा पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 689/2025 धारा 103(1) व 238(a) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहे थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली संजीव कुमार सिन्हा एवं क्षेत्राधिकारी महाराजगंज प्रदीप कुमार के कुसल पर्यवेक्षण एवं बछरावा थाना प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत 27 दिसंबर 2025 को थाना बछरावां/ सर्विलांस/ एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत उक्त अभियोग के प्रकाश में आए अभियुक्त 1.रामचंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय राम लखन निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली एवं 2.रमेश यादव पुत्र शिवबालक निवासी ग्राम गोझवा मनाखेड़ा मजरे शेखपुर समोधा थाना बछरावां को गोझवा मनाखेड़ा मोड लालगंज बाईपास समोधा से नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त रामचंद्र यादव के द्वारा बताया गया कि उनका भतीजा अभिषेक यादव पुत्र राम कृपाल द्वारा नशे में आए दिन परिवार के लोगों के साथ मारपीट व घर की बहू बेटियों के साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया जाता था और विरोध करने पर वह मारपीट करता था। जिससे तंग आकर हमने अपने रिश्तेदार विजय यादव पुत्र रामशंकर यादव निवासी रामपालखेड़ा मजरे इचौली थाना बछरावां जनपद रायबरेली एवं विजय यादव के दोस्त रमेश यादव उपरोक्त के साथ मिलकर अभिषेक यादव उपरोक्त के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या कर उसके शव को नहर पुलिया के नीचे छुपा दिया था। उपरोक्त पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त विजय यादव पुत्र रामशंकर यादव निवासी उपरोक्त की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक बछरावां राजीव सिंह, उपनिरीक्षक अभिजीत विश्वकर्मा, उपनिरीक्षक हरिमोहन सिंह, आरक्षी कासिब अहमद, आरक्षी आशीष यादव, आरक्षी शिवचरण एवं एसओजी प्रभारी अरविंद कुमार यादव, सर्विलांस प्रभारी चंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक शेखर कुमार, मुख्य आरक्षी राजीव कुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षी अमर सिंह, आरक्षी ओंकार, मुख्य आरक्षी समर बहादुर सिंह, मुख्य आरक्षी कौशल कुमार, आरक्षी विकास पांडे एवं आरक्षी प्रशांत तिवारी की महती भूमिका रही।