रायबरेली:मुम्बई समुद्र में डूबे रायबरेली के युवक के परिजनों को नहीं खोज पा रही पुलिस

रायबरेली:मुम्बई समुद्र में डूबे रायबरेली के युवक के परिजनों को नहीं खोज पा रही पुलिस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली- रायबरेली करीब सात साल पहले रोजी रोटी की तलाश में मुंबई गए रायबरेली के युवक के परिजन का सुराग नहीं लग पा रहा है । महाराष्ट्र पुलिस उसके घर का पता तक नहीं तलाश पाई है । युवक के परिजन कहां है , इस खोज में महाराष्ट्र पुलिस लगी हुई है ।
     दरअसल रायबरेली जनपद से मंजीत कुमार यादव नाम का एक युवक रोजी रोटी के जुगाड में मुंबई गया हुआ था । वहां उसकी मुलाकात ऊंचाहार के गंगहरा गुलाल गंज निवासी युवक संजय यादव से हुई । संजय ने उसे मछली पकड़ने वाली शिप पर लगा दिया । जहां से वह लापता हो गया । बताया जाता है कि मछली पकड़ने के दौरान वह समुद्र में डूब गया था , किंतु उसका शव नहीं मिला । जिसके बाद संजय ने महाराष्ट्र के रत्नागिरी जनपद के  वाणकोट सागरी पुलिस थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी थी । लापता का कोई पता संजय के पास भी नहीं था , इसलिए उसके परिजनों को सूचना नहीं दी जा सकी । मामले को करीब सात साल बीत चुके है , किंतु महाराष्ट्र पुलिस उसके घर का पता नहीं तलाश पाई है। अब इस मामले की जांच वाणकोट सागरी थाना के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर संजय चौहान  कर रहे है । उन्होंने बताया कि करीब चार माह से वह इस प्रकरण की जांच कर रहे है , वह लापता के परिजनों की खोज कर रहे हैं किंतु कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।