रायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रहे डम्पर में पीछे से मारी जोरदार टक्कर, उठा धुआँ, मची अफरा तफरी

रायबरेली-तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रहे डम्पर में पीछे से मारी जोरदार टक्कर, उठा धुआँ, मची अफरा तफरी

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647


बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हसनगंज गांव के पास आगे चल रहे एक डंपर में पीछे से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके चालक व परिचालक उसी में फंस गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रहा एक ट्रक उस समय दुर्घटना का शिकार हो गया, जब उसने उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर हसनगंज गांव के पास अपने आगे चल रहे डंपर में तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके चालक व परिचालक उसी में फंस गए। दोनो की चीख पुकार पर आसपास मौजूद ग्रामीणों के द्वारा दोनों चालक व परिचालक को ट्रक से बाहर निकाला गया और टक्कर लगने के बाद ट्रक के अगले हिस्से से धुआँ भी उठने लगा, जिससे घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। वहीं आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल चालक व परिचालक ने न जाकर आसपास मौजूद निजी अस्पताल में अपना इलाज कराया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा ट्रक को हाईवे मार्ग से किनारे कराकर आवागमन सुचार रूप से शुरू कराया गया।