रायबरेली - स्वयं का बैलेंस बिगड़ने से बाइक पर बैठी महिला गिरी नीचे, हुई घायल

रायबरेली - स्वयं का बैलेंस बिगड़ने से बाइक पर बैठी महिला गिरी नीचे, हुई घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच मार्ग पर अघौरा गांव के पास स्वयं का बैलेंस बिगड़ने से बाइक पर बैठी एक महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल महिला सोनी पत्नी कपिल उम्र 28 वर्ष जो अपने मायके डिघौरा से अपने पति के साथ वापस अपनी ससुराल जा रही थी। जैसे ही वह अघौरा गांव के पास पहुंची, तभी बाइक से उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क मार्ग पर नीचे गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके पति की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसका उपचार किया गया है।