रायबरेली-पति व जेठानी ने विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला,,,,

रायबरेली-पति व जेठानी ने विवाहिता को दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाला,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 


ऊंचाहार-रायबरेली-जसौली मजरे अरखा गांव निवासी महिला का आरोप है कि दहेज को लेकर पति व जेठानी द्वारा उसके साथ लगातार मारपीट करती है। शनिवार की शाम में मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। जिसके बाद रास्ते में गाड़ी पर बैठा कर उसे अरखा गांव के पास लाकर छोड़ दिया। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पति व जेठानी के विरुद्ध शिकायती पत्र दिया है।
       उक्त गांव निवासी मनीषा का कहना है कि करीब एक वर्ष पूर्व उसकी शादी कानपुर शहर के सागर पुर निवासी कप्तान सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराली जन विवाह के समय दहेज कम लाने की बात कहकर महिला से दस लाख रुपए सोने की चेन, अंगूठी की और मांग करते रहे। इसी को लेकर बात बात में उलाहना देते हुए मारपीट भी की जाती रही। शनिवार की शाम करीब चार बजे पति कप्तान सिंह ने जेठानी के साथ मिलकर लात घूसों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। तथा गला दबाकर मारने की कोशिश भी की गई। पड़ोसियों के बीच बचाव के बाद उसकी जान बची। जिसके बाद उसे घर से भी निकाल दिया गया। महिला  के कुछ दूर जाने के बाद पति कार लेकर उसके पास पहुंचा। और उसे कार में बैठा कर अरखा गांव के पास लाकर सड़क किनारे छोड़ दिया। महिला ने घर पहुंचकर सारी आपबीती परिजनों को बताई। रविवार को महिला समेत परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पति समेत जेठानी के विरुद्ध नामजद प्रार्थना पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।