हेमंत सोरेन की कैबिनेट का बड़ा फैसला, अग्निवीर के लिए कर दी ये बड़ी घोषणा

हेमंत सोरेन की कैबिनेट का बड़ा फैसला, अग्निवीर के लिए कर दी ये बड़ी घोषणा

-:विज्ञापन:-

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने अग्निवीर सैनिकों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. अब मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले राज्य निवासी सैनिक/अग्निवीर के पत्नी/आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान एवं अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी.

इसके बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए ये जानकारी और साथ ही इसके सहारे बीजेपी पर भी हमला बोला.

मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आखिर कोई राष्ट्र अपने शहीदों के बीच भेदभाव कैसे कर सकता है? देश इस व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर सकता. अब मिलिट्री ऑपरेशन के दौरान कर्त्तव्य निर्वहनरत वीरगति प्राप्त करने वाले राज्य निवासी सैनिक/अग्निवीर के पत्नी/आश्रित को विशेष अनुग्रह अनुदान एवं अनुकम्पा के आधार पर सरकारी नौकरी मिलेगी’

झारखंड पुलिस में मिलेगी नौकरी

बुधवार को राजधानी रांची में झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक हुई. इसमें इस अग्निवीर वाले प्रस्ताव के साथ 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सरकार ने ये फैसला लिया है कि अग्निवीर में शहीद होने वाले झारखंड के जवान के परिवार में किसी को झारखंड पुलिस में भर्ती किया जाएगा. इसके साथ ही उनके परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी दी जाएगी.

बकाया बिजली बिल माफ करने का फैसला

झारखंड सरकार ने अब 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से लाभान्वित होने वाले लगभग 39.44 लाख उपभोक्ताओं के लिए 3,584करोड़ रुपये का बिजली बकाया भी माफ करने का फैसला किया है.इस पर उन्होंने कहा कि इस फैसले का उद्देश्य मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को आर्थिक बोझ से राहत देना है. मंत्रिमंडल की इस मंजूरी के बाद अब इन उपभोक्ताओं को बकाया बिल चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. माना जा रहा है कैबिनेट के इन फैसलो का आने वाले चुनाव पर भी बड़ा असर पड़ेगा.