रायबरेली-ताजिया देखने आए युवक की मोटरसाइकिल चोरी,,,,

रायबरेली-ताजिया देखने आए युवक की मोटरसाइकिल चोरी,,,,
रायबरेली-ताजिया देखने आए युवक की मोटरसाइकिल चोरी,,,,

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-फतेहपुर जनपद निवासी युवक कस्बे स्थित इमामबाड़ा के पास गली बाइक खड़ी कर पत्नी के साथ ताजिया देखने चला गया। इसी बीच अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बाइक चोरी कर ली गई। शुक्रवार को पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
     फतेहपुर जनपद के खखरेरू निवासी सफीक खान पत्नी शबनम के साथ बृहस्पतिवार को अरखा गांव स्थित रिश्तेदारी आया हुआ था। सफीक ने बताया

 कि सुना था कि कस्बे की ताजिया बहुत अच्छी निकलती है। जिसे देखने की दिल में लालसा हुई, और वह पत्नी के साथ देर शाम कस्बा आ गया। इमामबाड़ा के पास गली में बाइक खड़ी कर ताजिया देखने लगा। रात्रि करीब 11:30 बजे जब लौटकर आया तो उसे बाइक स्थान पर नहीं मिली। काफी खोजबीन के बावजूद भी कहीं अता पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है, बाइक का पता लगाया जा रहा है।