रायबरेली-किसान से बीस हजार की छिनैती का आरोप,,,,,

रायबरेली-किसान से बीस हजार की छिनैती का आरोप,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-आढ़त से गल्ला बेचकर घर वापस लौट रहे किसान से छह सात लोगों ने बीस हजार रुपए छीन लिया। पीड़ित ने कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है‌।
     कमोली मजरे किसुनदासपुर निवासी किसान सोनू उर्फ कुलदीप का कहना है कि शनिवार को वह बाबूगंज बाजार स्थित आढ़त पर गेहूं बेचने गया हुआ था। बीस हजार का गेहूं बेचने के बाद वापस लौटते समय बाबूगंज बाजार स्थित माता प्रसाद अग्रहरि की दुकान पर बैठ गया। आरोप है कि इसी बीच मुंह में गगमछा बांधे सात आठ युवक उसके पास पहुंचे। और पीछे से उसे दबोचते हुए जेब से पैसे की गड्डी छीनने लगे। इस बीच दुकानदार दहशत में आकर सन्न रह गया। सोनू के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए रूपए छीन रफूचक्कर हो गए। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हुई है। रूपए छीनने का आरोप गलत है।