अजित पवार ने की चाचा से बगावत, NCP छोड़ शिंदे सरकार में बने डिप्टी CM

अजित पवार ने की चाचा से बगावत, NCP छोड़ शिंदे सरकार में बने डिप्टी CM

-:विज्ञापन:-

मुंबई; महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार बड़ा अलटफेर हुआ है. एनसीपी नेता अजित पावर शिंदे गुट में शामिल होकर डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. उनके छगन भुजबल और दिलीप वलसे पाटिल ने भी शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा मंत्री पद की शपथ लेने वालों में हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, धर्माराव, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे, अनिल पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

अजित पवार के सरकार में शामिल होने पर महाराष्ट्र में एनडीए को मजबूती मिली है. इसके पूर्व भाजपा ने बड़ी सियासी रणनीति के तहत शिवसेना के को तोड़ा था औऱ एकनाथ शिंदे को समर्थन देते हुए उन्हें सीएम बनाया था.

खबरों के मुताबिक पिछले कुछ समय से एनसीपी प्रमुख शरद पवार से पार्टी के कुछ विधायक नाराज चल रहे थे. जिसकी वजह से महाराष्ट्र की राजनीति गर्म थी. राजनैतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थीं. यह पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि अजित पवार एनडीए सरकार में शामिल हो सकते हैं. डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित पवार के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.