रायबरेली-विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही एक लाइनमैन की 11 हजार वोल्ट की लाइन से जलकर दर्दनाक मौत,,

रायबरेली-विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही  एक लाइनमैन की 11 हजार वोल्ट की लाइन से जलकर दर्दनाक मौत,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी




सलोन-रायबरेली क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते एक लाइनमैन की 11 हजार वोल्ट की लाइन में करंट लगने से मौके पर ही जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना सलोन पावर हाउस के जिजवलिया फीडर लाइन की बताई जा रही है। मृतक की पहचान गुड्डू पुत्र रामलखन निवासी सांडा सैदन, विकास खंड सलोन के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक लाइनमैन ने लाइन सेट डाउन कर काम शुरू किया था, लेकिन लाइन को बिना बताए वापस चालू कर दिया गया। इससे वह 11 हजार वोल्ट के करंट की चपेट में आ गया और देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगा। घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने विद्युत विभाग को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि काफी देर तक विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। मृतक का शव बिजली के तार में ही लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर नाराज़गी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।