Raibareli-आईडीटीआर में किया गया वृहद वृक्षारोपण

Raibareli-आईडीटीआर में किया गया वृहद वृक्षारोपण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली - शासन के निर्देशानुसार हरचंदपुर क्षेत्र स्थित वाहन प्रशिक्षण विद्यालय इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग ट्रेंनिंग एंड रिसर्च परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम में एआरटीओ मनोज सिंह, आरआई संजीत सिंह , ब्लॉक प्रमुख पीयूष सिंह, बीडीओ हरचंदपुर, प्राचार्या बबिता व उप प्राचार्या अनामिका शुक्ला ने परिसर में पौधे लगाकर लोगों को जागरूक किया । कार्यक्रम के उपरांत प्राचार्या ने सभी को सम्बोधित किया और मानव जीवन में वृक्षों की उपयोगिता पर चर्चा की । संभागीय निरीक्षक संजीत सिंह ने बताया कि परिसर को लगभग पांच सौ पौधों से हरा भरा किया गया है । इस मौके पर अनुराग, आदर्श तिवारी, अभिषेक गौतम, संजू कुमार, शीतांशु सहित तमाम कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे ।