रायबरेली- सिर्फ नमस्ते करने पर छोटे भाई ने बड़े भाई पर ईंट से किया हमला घायल

रायबरेली- सिर्फ नमस्ते करने पर छोटे भाई ने बड़े भाई पर ईंट से किया हमला घायल

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- क्षेत्र में एक अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। मात्र नमस्ते करने पर छोटे भाई ने बड़े भाई ईंट से हमला करके घायल कर दिया। घायल भाई पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

   यह पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के छतौना मरियानी गाँव का है। गाँव के रहने वाले संतोष कुमार का कहना है शनिवार को उसका छोटा भाई किसी बाहर शहर से वापस गाँव आया था, इसकी जानकारी मिलने पर संतोष अपने छोटे भाई के पास नमस्ते करने चला गया। आरोप है कि मात्र नमस्ते करने पर ही आक्रोशित हो गया और बिना किसी बात के ही उसने सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले से सर में चोट लगने से संतोष घायल हो। घायल अवस्था में ही वह कोतवाली पहुंचा और मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने उसे उपचार कराने के लिए अस्पताल भेज दिया। 
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।