रायबरेली-एक होटल व्यवसायी के दुकान में दबंगो ने की तोड़फोड़ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,,,,

रायबरेली-एक होटल व्यवसायी के दुकान में दबंगो ने की तोड़फोड़ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,,,,

-:विज्ञापन:-



 रिपोर्ट-सागर तिवारी

गदागंज-रायबरेली ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव के रहने वाले अनिल कुमार अग्रहरी गदागंज थाना क्षेत्र के मतीनगंज चौराहे पर जय गुरुदेव नाम से होटल चलाते हैं जिन्होंने बताया कि आज 11:00 बजे मलकनपुर गांव निवासी कल्लू शेरु शमशाद व 10 अज्ञात लोगों ने अचानक मेरे होटल पर हमला बोलकर काउंटर व काउंटर पर रखी सारा सामान  फेंक दिया साथ ही मारपीट की है वही दबंगों ने होटल व्यवसायी अनिल अग्रहरि को जाते-जाते जान से मारने की धमकी दिया है उपद्रवी युलको का होटल में तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी कैमरे में वीडियो हुआ कैद जो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल वही इस संबंध में थाना प्रभारी बालेंदु गौतम से पूछे जाने पर बताया गया कि जानकारी में मामला है जांच कर उपद्रवी लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।