रायबरेली-राहुल गांधी के समक्ष उठेगा एनटीपीसी का मनमानापन-ममता जायसवाल

रायबरेली-राहुल गांधी के समक्ष उठेगा एनटीपीसी का मनमानापन-ममता जायसवाल

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -ऊंचाहार नगर में विकास को लेकर एनटीपीसी के प्रबंधन का मनमानापन अब राहुल गांधी के समक्ष उठेगा । यह मुद्दा भाजपा की नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल उठाएंगी । इसके लिए वह राहुल गांधी से मिलने जा रही है ।
    यह जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि कृष्ण चंद जायसवाल ने दी है । उन्होंने बताया कि लम्बे समय से एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा ऊंचाहार के अधूरे विकास को पूरा कराने के लिए उपेक्षा की जा रही है। नगर पंचायत ऊंचाहार द्वारा एनटीपीसी ऊंचाहार के अधिकारियों से कई बार बात की और पत्राचार के माध्यम से भी नगर के विकास में सहयोग करने की अपील की गई। परन्तु एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा नगर के अधूरे विकास को अनदेखा किया जा रहा। जिसको लेकर अब नगर पंचायत ऊंचाहार जिले के सांसद राहुल गांधी के समक्ष अपनी बात रखेगा। नगर की चेयरपर्सन ने कहा कि जानकारी के मुताबिक आगामी 17 जुलाई को एनटीपीसी ऊंचाहार में जिले के सांसद राहुल गांधी का संभावित दौरा है। इस दौरान सांसद से मिलकर नगर के विकास पर चर्चा की जाएगी साथ ही एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना द्वारा नगर पंचायत के साथ किए जा रहे सौतेले व्यवहार की शिकायत भी की जाएगी।