Raibareli-करंट की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

Raibareli-करंट की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली-करनपुर में वृद्ध दंपति आम की बाग में आम तोड़ने के लिए गए हुए थे, आम तोड़कर वापस आते समय हाथ में लिए हुए लघ्घी हाईटेंशन तार में टच हो गई, वृद्ध महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार करनपुर निवासी शिव वरदान सिंह उम्र 65 वर्ष अपनी पत्नी राजकुमारी सिंह उम्र 60 वर्ष के साथ अपनी ही आम की बाग में आम तोड़ने के लिए गए हुए थे। आम  तोड़कर घर के लिए वापस आ रहे थे, हाथ में लिए हुए लघ्घी बाग के ऊपर जा रही हाईटेंशन लाइन के तारों में छू गई, तारों में छूते ही महिला करंट की चपेट में आ गई और बुरी तरह झुलस कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की जानकारी जानकारी होते ही बाग की तरफ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए, घटना को देख तो परिवारी जनों का रो-रोकर बुरा हाल ।