रायबरेली-प्रेमिका के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ और मां और भाई के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रायबरेली-प्रेमिका के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ और मां और भाई के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-एक तरफा प्रेम में पागल युवक द्वारा क्षेत्र की रात में अपनी मां के साथ सो रही प्रेमिका के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ और मां और भाई के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।  और भाई के साथ मारपीट की। 
       मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव का है। घटना दो दिन पूर्व की है। गांव निवासिनी युवती ने कोतवाली में दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि  रात में वह अपनी मां के साथ घर में चारपाई पर सो रही थी । रात करीब नौ बजे युवती के एक तरफा प्रेम पगला युवक अपने साथी के साथ उसके घर पहुंचा और युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने विरोध किया कि तो उसकी चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां और भाई भी जाग गए। युवती के परिजनों ने विरोध किया तो आरोप है कि युवक ने उनके साथ मारपीट किया। मामला बिगड़ता देख युवक अपने साथी के साथ फरार हो गया। युवती का कहना है कि युवक उससे एक तरफा प्रेम करता है और वह उससे जबरन शादी करना चाहता है।  पीड़िता ने शनिवार कोतवाली में मामले की शिकायत की थी। 
सोमवार को जानकारी देते हुए कोतवाल संजय कुमार ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर पूरे द्वारिका गांव निवासी अमरेश यादव व लोदीपुर मजरे कंदरावाँ गाँव निवासी विकास यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।