रायबरेली-विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

रायबरेली-विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-सास व ससुर की प्रताड़ना व मारपीट से आजिज होकर विवाहिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
झालाबाग मजरे डेलौली गाँव निवासी मनीषा देवी का कहना है कि उसका पति रोजी रोजगार के चक्कर में परदेश में रहता है।और उसकी सास व ससुर द्वारा आये दिन उसे प्रताड़ित किया जाता हैं और मारपीट भी की जाती है।आरोप है कि गुरुवार की रात उसके ससुर ने कमरे में लगे बिजली के तार निकाल दिया जाता विरोध करने पर सास के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की है।शुक्रवार  को पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।