रायबरेली-ससुराल से मायके के लिए निकली युवती दो बच्चों समेत हुई लापता , पति ने कोतवाली में दी तहरीर

रायबरेली-ससुराल से मायके के लिए निकली युवती दो बच्चों समेत हुई लापता , पति ने कोतवाली में दी तहरीर
रायबरेली-ससुराल से मायके के लिए निकली युवती दो बच्चों समेत हुई लापता , पति ने कोतवाली में दी तहरीर

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - 14 दिन पूर्व अपनी ससुराल से मायके के लिए निकली युवती दो बच्चों समेत संदिग्ध अवस्था में लापता हो गई है । इस बात की जानकारी परिजनों को तब हुई जब 12 दिन बाद महिला का पति उसे बुलाने मायके पहुंचा ।काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया है । पति ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है ।


     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे ओरी लाल पंडित का पुरवा मजरे खरौली का है । गांव निवासी सुनील कुमार की ससुराल सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव ख्वाजपुर में है । उसके दो बच्चे है । बीते नौ नवम्बर को उसकी पत्नी सीमा देवी अपने दो मासूम बच्चों को लेकर मायके के लिए निकली थी । इसके बाद बीते 21 नवंबर को सुनील अपनी पत्नी को बुलाने उसके मायके पहुंचा तो पता चला कि सीमा देवी अपने मायके पहुंची ही नहीं । इस जानकारी के बाद दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया ।उसकी काफी खोजबीन की गई ,किंतु उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है । शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे सुनील ने मामले की तहरीर दी है । उसका कहना है कि वह अपने साथ काफी आभूषण भी ले गई है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि लापता युवती की तलाश की जा रही है ।मामले की छानबीन जारी है ।