Raibareli-बेलगाम सीएचसी अधीक्षक पर नहीं हुआ डिप्टी सीएम की फटकार का असर

Raibareli-बेलगाम सीएचसी अधीक्षक पर नहीं हुआ डिप्टी सीएम की फटकार का असर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी
मो-7007782057


कर्मचारियों के साथ-साथ समय पर खुद भी नदारद मिलें अधीक्षक साहब


बछरावां-रायबरेली-एक बहुत ही पुरानी एवं मशहूर कहावत है कि "जब खुदा मेहरबान तो बंदा पहलवान" शायद यही कहावत इस समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां के बेलगाम हुए अधीक्षक एवं उनके स्टाफ के कर्मचारियों पर बिल्कुल सटीक बैठती हुई नजर आ रही हैl क्योंकि यह वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया और मौके पर 41 में से 11 मिले अनुपस्थित कर्मचारियों पर अधीक्षक को कार्यवाही के आदेश दिये, साथ ही साथ उनको कर्मचारियों के समय से आने को लेकर फटकार भी लगाई, परंतु उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की इस फटकार का सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार जैसल पर कोई भी असर देखने को नहीं मिलाl मंगलवार सुबह जब 8 बजकर 1 मिनट पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां का निरीक्षण किया गया तो मौके पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर एवं कर्मचारियों को छोड़कर नेत्र विभाग के चिकित्सक एवं एक्स-रे रूम के कर्मचारी नदारद मिले ताज्जुब की बात तो यह थी कि जब यह पता लगाया गया कि सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार जैसन मौके पर है या नहीं तो यह पता लगा कि वह भी अभी  अस्पताल मे सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर अपने कक्ष से नदारद मिले वही उनके कक्ष के दाहिनी ओर स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दुकान भी समय पर बंद मिली, जो कहीं न कहीं बेलगाम हुए सीएचसी अधीक्षक एवं उनके कर्मचारी द्वारा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा दिए गए निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रही हैl इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉ वीरेंद्र सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र प्राइवेट सेक्टर का मैटर है उसमें मैं कुछ नहीं कह सकता, परंतु दो चार-पांच मिनट अगर कोई कर्मचारी या डॉक्टर समय से लेट होता है तो वह चलता रहता है, लेकिन जब संवाददाता ने उनसे यह कहा कि अधीक्षक साहब 8:10 पर अपने कक्ष से नदारद मिले और समय पर नेत्र चिकित्सक का भी रूम बंद था एवं एक्सरे रूम में ताला लगा होने के चलते वहां भी कोई कर्मचारी नहीं था तो सीएमओ साहब इधर-उधर की बातें घूमाते हुए संवाददाता के प्रश्नो का उत्तर देने में हिचकते हुए नजर आएl जो कहीं ना कहीं ऊपर लिखी कहावत के अनुसार खुदा के रूप में सीएचसी अधीक्षक एवं उनके स्टाफ को पनाह देते हुए देर से आने पर कार्यवाही न करने मे सीएमओ साहब की पूर्ण रूप से संलिप्तता नजर आ रही हैl