Raibareli-सदर विधायक ने बिजली विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Raibareli-सदर विधायक ने बिजली विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- सदर विधानसभा क्षेत्र की विधायक अदिति सिंह ने विधुत विभाग और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर क्षेत्र में लो - वोल्टेज एवं अघोषित बिजली कटौती और नहरों में पानी की कमी से किसानों को आ रही समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान कराने का कड़ा निर्देश दिया। 
बताते चलें कि वर्तमान समय में धान की रोपाई पूरे जोर - शोर से चल रही है और बारिश न होने की वजह से किसानों को खेतों में पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है लो - वोल्टेज और अघोषित कटौती एवं नहरों में पानी की कमी से उनकी समस्याऐं और अधिक जटिल हो गयी है। 
बैठक के दौरान अदिति सिंह ने उपस्थित बिजली विभाग के अधीक्षण अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता सिचाई विभाग से कड़ी आपत्ति दर्ज करवाते हुए एक सप्ताह के अन्दर किसानों को अधिक से अधिक बिजली आपूर्ति एवं नहरों में पानी उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया।