Raibareli-बैंक ऑफ बड़ौदा 116 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

Raibareli-बैंक ऑफ बड़ौदा 116 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सत्यम बाजपेई

जगतपुर- रायबरेली-बड़ौदा के महाराजा, महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने 20 जुलाई 1908 को गुजरात में बड़ौदा रियासत में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थापना की। इस वर्ष, यह हमारा 116वां स्थापना दिवस है, और हमारे पास अपनी अब तक की यात्रा का जश्न मनाने और उसे संजोने के कई कारण हैं। हम #BOBTurns116 के रूप में एक लंबा सफर तय कर चुके हैं। और इसमें आप हमारे निरंतर साथी रहे हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा का 116वां स्थापना दिवस हमारी गौरवशाली यात्रा में एक और स्वर्णिम मील का पत्थर है। यह सिर्फ बैंक की उपलब्धियों का जश्न नहीं है, बल्कि आपके प्यार और विश्वास का जश्न है। भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक होने के नाते, हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि आपको हर कदम पर अत्याधुनिक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करके जीवन को समृद्ध बनाया जाए।

नवीन डिजिटल उत्पादों और सेवाओं, भविष्य की प्रौद्योगिकियों, अनुकूलित समाधानों से लेकर बॉब वर्ल्ड जैसे सुपर ऐप तक, बैंक आपकी उंगलियों पर एक  है।

उसी क्रम में कमपोजिट विद्यालय केवल पुर बरेथा मैं बच्चों को पढ़ने की सामग्री उपलब्ध कराई गई और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा जगतपुर मैनेजर रंजन यादव  केमलपुर बारेथा प्रधान तेजभान सिंह कंपोजित  विद्यालय रोझईया भीखम शाह प्रधानाध्यापक प्रभारी दीपक कुमार व अन्य सम्मानित अभिभावक वा बैंक स्टाफ उपस्थित रहे।