रायबरेली-जिलाधिकारी ने किया टाटा टेक्नोलॉजी द्वारा स्थापित आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर व रोजगार मेले का किया निरीक्षण

रायबरेली-जिलाधिकारी ने किया टाटा टेक्नोलॉजी  द्वारा स्थापित आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर  व रोजगार मेले का किया निरीक्षण

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रोजगार मेले में 432 युवाओं को मिला रोजगार
   

रायबरेली- जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राजकीय आईआईटी गोरा बाजार स्थित टाटा टेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा स्थापित आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने यहाँ आयोजित हो रहे विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत वृहद रोजगार मेले का भी अवलोकन किया। जिसमें बेरोजगार युवाओं को निजी कंपनियों में प्लेसमेंट दिया गया।
 निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मेले में जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, उनका लगातार फोलोअप भी लें। इस रोजगार मेले में 14 कम्पनियों, पेटीएम सर्विसेज प्रा0लि0, जय भारत मारूति, डीलक्श बीयरिंग प्रा0लि0, एजईएएस फेडरल लाईफ इंस्योरेन्स, वर्धमान ग्रुप, पैरेन्ट्स केयर लखनऊ, अमूल्य स्वास्थ्य मित्र, पोर्टिया, इंस्टा ह्यूमन्स मैनेजमेंट प्रा0लि0, केयर हेल्थ सर्विसेज प्रा0लि0, ब्राईट फ्यूचर, सुजुकी मोटर, पीपल ट्री आनलाईन, फ्रीडम इम्प्लायबिलिटी एकेडमी ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में लगभग 730 अभ्यर्थियों के भाग लिया, जिसमें से लगभग 432 युवाओं को विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार कर रोजगार से जोड़ा गया।

 कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, उपायुक्त उद्योग, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रधानाचार्य महिला आईटीआई, राजीव कुमार सिंह, वन्दना सिंह एमआईएस प्रबन्धक कौशल विकास सहित आईटीआई के समस्त कार्यदेशक एवं अनुदेशक उपस्थित रहे। मंच का संचालन सी0एम0 श्रीवास्तव कार्यदेशक रा0आई0टी0आई0 द्वारा किया गया।