Raibareli-सीवेज प्लांट के विरोध में मोहल्ले वालों ने समिति बनाई,संघर्ष का किया ऐलान।

Raibareli-सीवेज प्लांट के विरोध में मोहल्ले वालों ने समिति बनाई,संघर्ष का किया ऐलान।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484

रायबरेली। इंदिरा नगर आवास विकास कॉलोनी में बस्ती के बीच में सीवेज प्लांट बनाए जाने का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों ने इंदिरा नगर वेलफेयर सोसाइटी गठित की है। सीवेज प्लांट से स्थानीय लोगों के घरों को खतरा तो पहुंचे गया है स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि संगठन के बैनर तले सीवेज प्लांट के विरोध में आंदोलन शुरू किया जाएगा। 
आवास विकास कॉलोनी में बन रहे नए सीवेज पम्पिंग स्टेशन को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों ने बैठक कर इंदिरानगर वेलफेयर सोसाइटी गठित की है। बैठक में सीवेज प्लांट के विरोध में इसी संगठन के बैनर तले संघर्ष की रूपरेखा भी बनाई गई। सोसाइटी के अध्यक्ष संतोष वर्मा,  महामंत्री सोम अग्रवाल, सचिव केपी राहुल चुने गए। 
श्री वर्मा ने कहा कि मोहल्ले में विगत 4 दिन में खुदाई का काम चल रहा है। इसमें 9 फ़ीट से ज़्यादा गहरा गड्ढा खोदा जा चुका है। जिस जगह यह काम चल रहा है। वहाँ पर बने मकान 30 साल से ज़्यादा पुराने है। ऐसे में स्टेशन के निर्माण कार्य से मकानों की नींव कमज़ोर हो सकती है। किसी अनहोनी का खतरा है। उन्होंने कहा प्रस्तावित सीवेज पम्पिंग हाउस से महज 500 मीटर पर पुराना स्टेशन है। जिसमें बार-बार लीकेज होने पर मोहल्ले में दुर्गंध फैल जाती है। ऐसे में नया प्लांट बनने से स्थिति बद से बदतर हो सकती हैं। समिति ने  भरोसा जताते हुए कहा कि जिलाधिकारी समस्या का हल निकालने में उचित निर्णय लेंगी और प्लांट का निर्माण रुकवाने में तत्काल कार्रवाई करेंगी। बैंठक में तनु मिश्रा, आशु शुक्ला, लता निगम, कमलेश राहुल, अजय शर्मा मौजूद रहे।