भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान दोषी करार, दो साल की हुई सजा

रामपुर; सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. वह कुछ ही दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आए हैं. अब उन्हें फिर से एक मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. रामपुर की MP/MLA कोर्ट में आजम खान के भड़काऊ भाषण वाले केस पर सुनवाई चल रही थी. इस मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. साथ ही कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई है.
हालांकि, उन्हें इस मामले में कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. सपा नेता आजम खान ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था. इसको लेकर रामपुर के शहजाद नगर थाने में केस दर्ज हुआ था. मामले की सुनवाई एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट द्वारा उन्हें दोषी ठहराया जा चुका है. उनके पास हाई कोर्ट जाने का रास्ता खुला है.



