रायबरेली कारागार में बंदी की मौत, डॉक्टर ने मल्टी ऑर्गन फेलियर को बताया वजह

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824
रायबरेली-जिला कारागार में बंद एक बंदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक अमेठी जनपद के लंगड़ा का पुरवा मजरे पाकरगांव थाना मोहनगंज निवासी सोनू पिचई एनडीपीएस के मामले में जिला कारागार में बंद था।सोमवार की सुबह सोनू की हालत बिगड़ने पर कारागार के चिकित्सक डा. सुनील उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां ईएमओ डॉ. संतोष सिंह ने परीक्षण के बाद सोनू को मृत घोषित कर दिया।
जेल अधीक्षक प्रभात सिंह ने बताया कि सोनू तीन अप्रैल से जेल में था। जेल आने के बाद से ही उसकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी। जेल अस्पताल से लेकर एम्स तक उसका उपचार कराया गया।
शनिवार को उसे मेडिकल कॉलेज से उपचार के बाद वापस लाया गया था। चिकित्सक के मुताबिक मल्टी ऑर्गन फेलियर के कारण उसकी मौत हो गई।



