रायबरेली-ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिगाड़ रहे गांव का सौहार्द,,,

रायबरेली-ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिगाड़ रहे गांव का सौहार्द,,,

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी



न्यायालय में विचाराधीन भूमि पर करवा रहे जबरन नाली का निर्माण 

ऊंचाहार- रायबरेली-सरकारी अध्यापक होते हुए भी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वोट की चाहत में गांव का सौहार्द बिगाड़ने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। जिस भूमि पर जबरन नाली का निर्माण कराया जा रहा है। उस जमीन का न्यायालय में मामला विचाराधीन है।
ऊंचाहार ब्लाक क्षेत्र की ग्राम  सभा शहजादपुर की ग्राम प्रधान कहने को पिछड़ी जाति की आशा देवी हैं। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम प्रधान का पूरा काम सरकारी अध्यापक छोटे लाल देखते हैं। ग्राम प्रधान को पंचायत के किसी भी कार्य की कोई जानकारी नहीं रहती है। इससे पहले अध्यापक छोटे लाल के भाई की पत्नी दस वर्ष ग्राम प्रधान थीं। छोटे लाल ही पूरा काम पहले भी देखते रहे हैं। ग्राम प्रधान महज हस्ताक्षर करने तक ही प्रधान हैं। पंचायत सचिव व लेखपाल की मिली भगत से गुरुवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पूरे गौतमन का पुरवा गांव के जिस गाटा खाता संख्या 384 पर पक्की नाली का निर्माण जबरन करा रहे हैं। उसका मुकदमा दीवानी न्यायालय में विचारा धीन है। उक्त जमीन को इन्द्रानी कुंवर पत्नी शिव रतन सिंह ने औसान सिंह पुत्र माता बक्स सिंह के नाम हिबानामा लिखा है। जिसके अभिलेख औसान सिंह के पुत्र जगन्नाथ सिंह उर्फ जादुनाथ सिंह आदि के पास मौजूद है। जिसे लेखपाल व प्रधान प्रतिनिधि नहीं मान रहे हैं। जबकि जहां नाली बन रही है। उसके पानी की निकासी कंचन सिंह आदि के भूमिधरी खेत में जाएगा।जिससे फसल को नुकसान होगा। मामले की शिकायत एसडीएम से कई बार करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने व नाली निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग किया है। इस संबंध में हलका लेखपाल पंकज वर्मा ने कहा कि मैने ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि को बताया है कि उक्त भूमि पर नाली नहीं दर्ज है। इसकी रिपोर्ट भी उन्होंने लगाया है।