रायबरेली-परसदेपुर में आकाशीय बिजली का कहर एक की मौत, बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल

रायबरेली-परसदेपुर में आकाशीय बिजली का कहर एक की मौत, बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

परसदेपुर रायबरेली-शुक्रवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने दो अलग-अलग स्थानों पर कहर बरपाया। एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से झुलस गईं।डीह थाना के चौकी क्षेत्र परसदेपुर में शुक्रवार को पहली घटना परसदेपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4, पूरे बहेरिया की है। यहां रहने वाले मो. याकूब पुत्र हुकदार (उम्र लगभग 60 वर्ष) दोपहर करीब 1 बजे खेत में मेड़ बांधने जा रहे थे। उसी दौरान अचानक बिजली गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि याकूब के तीन बेटे और दो बेटियां हैं। इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।दूसरी घटना वार्ड नंबर 2, महावीरन की है। रामकली पत्नी गंगा प्रसाद (उम्र 65 वर्ष) दोपहर अपने रिश्तेदार विकास के साथ खेत जा रही थीं। रामराजी गेट के पास अचानक बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गईं। परिजन उन्हें तत्काल सीएचसी सलोन ले गए, जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रामकली को बचाने के लिए चिकित्सकों की टीम प्रयासरत है। उनके परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची तहसीलदार दीपिका सिंह पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया।जिसके लिए लेखपाल सीतेश सिंह को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।