यूपी के रायबरेली में मकान ग‍िरने से हुआ बड़ा हादसा

यूपी के रायबरेली में मकान ग‍िरने से हुआ बड़ा हादसा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की सुबह एक मकान अचानक भर भराकर गिर पड़ा। हादसे में एक मासूम समेत तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

भदोखर के देदानी गांव निवासी मोहनलाल गुरुवार की सुबह पत्नी ऊषा व तीन वर्षीय पुत्र आदर्श के साथ घर में बैठे थे। बताया जा रहा है कि उनका दूसरा बेटा सुबह स्कूल चला गया था। इसी दौरान अचानक मकान की छत भर भराकर गिर पड़ी। हादसे में मोहनलाल, ऊषा व आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गए।

काफी मशक्‍कत के बाद तीनों को मलबे से न‍िकाला गया

छत गिरने की तेज आवाज सुन आसपास के लोग मदद मे लिए दौड़ पड़े। चीख पुकार सुन देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन इसकी सूचना एुबंलेस समेत पुलिस को दी। साथ ही मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। काफी देर की मशक्कत के बाद तीनों घायलों को बाहर निकाला गया।

घायलों का अस्‍पताल में चल रहा उपचार

मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय का कहना है कि मामले की जानकारी है। पुलिस टीम को मौके पर गई थी। सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है।