रायबरेली-किसान यूनियन ने कहा कि किसानों के दर्द को समझे सरकार

रायबरेली-किसान यूनियन ने कहा कि किसानों के दर्द को समझे सरकार

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - मानसून रूठा हुआ है , धान की रोपाई के लिए किसान जद्दोजहद में है । नहरें सुखी है , बिजली नहीं आ रही है । ऐसे में सरकार को किसानों का दर्द समझना चाहिए , किसानों को बिजली पानी सुलभ कराने के प्रयास होने चाहिए । यह बात भारत किसान यूनियन के प्रदेश प्रवक्ता नफीस इदरीशी ने कही हैं।
    ऊंचाहार तहसील निवासी नफीस ने कहा कि रायबरेली में सबसे कम वर्षा हुई है । आसार अच्छे नहीं है । यदि यही हालत रही तो जिला सूखे के चपेट के आ जाएगा । ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह किसानों की सहायता में आगे आए , किंतु दुर्भाग्य है कि किसानों के साथ सरकार अन्याय कर रही है । पूरे रायबरेली जिले में इस समय बिजली न के बराबर मिल रही है , जो मिल भी रही है , वो लो वोल्टेज के कारण अनुपयोगी है । ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे हैं । नहरें सुखी पड़ी है । किसान किसी तरह पोखरण से इंजन द्वारा पानी लेकर रोपाई कर रहा है । अभी तक पचास फीसदी भी रोपाई नहीं हो पाई है । किंतु किसानों का दर्द समझने वाला कोई नहीं है। उन्होंने मांग की है कि किसानों को सुविधाएं सुलभ कराई जाए अन्यथा कृषि उत्पादन प्रभावित होगा , जिसका असर पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा ।