रायबरेली-गांव में सड़क बनी तालाब , ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मांगी राहत,,,,

रायबरेली-गांव में सड़क बनी तालाब , ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मांगी राहत,,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली  क्षेत्र के महिमापुर गांव में दो दर्जन से अधिक गांव को जोड़ने वाली सार्वजनिक पक्की सड़क की हालत बद से बत्तर है। महिमपुर समेत कई गांव के इस प्रमुख मार्ग पर बारिश के पानी के कारण भीषण जल भराव है। सड़क तालाब मे तब्दील हो गई है। ग्रामीण गिरकर घायल हो रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से नाराज़ दर्जनों ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है। 
         ऊंचाहार के महिमापुर मजरे गंगौली में टूटी पक्की सड़क पर भीषण जल भराव है। पूरी सड़क पर लबालब पानी भरा हुआ। मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और इस आशय का एक ज्ञापन सौंपा है। कई गांव को जोड़ने वाला यह प्रमुख होने चलते प्रतिदिन हजारों की संख्या में यहां से राहगीर गुजरते हैं। सड़क पर जलभराव के चलती श्रीपाल यादव, रामकुमार, सुमंगल, योगेन्द्र यादव, कुलदीप, अमन कुमार,कामता, जितेन्द्र कुमार समेत कई अन्य लोगों कर घर पूरी तरह से प्रभावित है। यह मार्ग ऊंचाहार, पिपराहा, होरैसा, गोकना, गंगौली समेत दो दर्जन से अधिक गांव को जोड़ता है। जिसके चलते बड़ी बड़ी संख्य में गुजरने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह समस्या लम्बे अरसे से लगातार बनी हुई है। किन्तु किसी अधिकारी ने की सुध नहीं लिया है। स्कूल के दिनों में कई बार इसमें स्कूली बच्चे भी गिरकर घायल हो चुके हैं। सड़क जलभराव में गिरने के चलते उनकी यूनिफॉर्म खराब हो जाती है। जिसकी वजह से वह स्कूल नहीं जा पाते। इस संबंध ग्राम प्रधान अमरपाल यादव ने बताया कि यह सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई है। इसमें ग्राम पंचायत की ओर से कार्य नहीं कराया जा सकता है। नाली निर्माण का कार्य कराया जाएगा। 
नवागंतुक बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मैं जिला मुख्यालय में मीटिंग में हूँ। शिकायती पत्र प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 
विरोध प्रदर्शन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव, जगतपाल यादव, सुशील यादव, प्रवेश,राम प्रसाद, श्यामलाल, सुरेन्द्र कुमार, प्रहलाद, शिव बहादुर, नरेन्द्र कुमार, अमरनाथ,  समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।