रायबरेली लंबित मानदेय व PBI एवं अन्य बकाया देयकों के भुगतान को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

रायबरेली लंबित मानदेय व PBI एवं अन्य बकाया देयकों के भुगतान को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

“अधिकारियों  की लापरवाही से नाराज़ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने लंबित मानदेय व PBI एवं अन्य बकाया देयकों के भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन”

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज Association of Community Health Officer’s Uttar Pradesh (ACHOUP) के बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक साथ  ज्ञापन कार्यक्रम चलाया।
प्रदेशभर के CHO ने मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपते हुए सरकार की कार्यशैली पर गहरी नाराज़गी जताई।
मुख्य आरोप :

???? जुलाई 2025 से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ।
???? 5–6 माह से परफ़ॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव (PBI), TA, कम्युनिकेशन और वेलनेस एक्टिविटी का भुगतान रोका गया।

सरकार बार-बार आश्वासन देकर भी स्वास्थ्य कर्मियों को आर्थिक संकट में धकेल रही है।

???? “सरकार हमें गाँव-गाँव में स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ मानती है, लेकिन हमारी मेहनत का मेहनताना महीनों से रोक रखा है। यह न केवल अमानवीय है बल्कि सरकारी वादाखिलाफी का खुला प्रमाण है। यदि सरकार तुरंत भुगतान जारी नहीं करती तो संगठन बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होगा।

संगठन की प्रमुख माँगें :

1. जुलाई 2025 से लंबित मानदेय का तत्काल भुगतान।
2. PBI, TA, कम्युनिकेशन व वेलनेस एक्टिविटी सहित सभी बकाया देयकों का निस्तारण।

3. भविष्य में मानदेय एवं प्रोत्साहन राशि समय से जारी करने की ठोस व्यवस्था।



आज के कार्यक्रम में प्रदेश के जिले से भारी संख्या में CHO शामिल हुए और उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर हमारी उपेक्षा जारी रही तो आंदोलन की अगली रूपरेखा सड़कों पर दिखाई देगा ज्ञापन के दौरान पदाधिकारी एबं जिले के सी. एच. ओ. मौजूद रहे ज्ञापन के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश कछवाह जिला अध्यक्ष रतनमाला जिला महामंत्री पंकज कुमार एवं संघठन के अन्य सदस्य देवानंद मिश्र,गौरांग,महेन्द्र कुमार,रंजना शुक्ला,अन्नू चौबे,पंकज,सुभाष,देवेश कुमार,हर्षित जैन आदि पदाधिकारी एवं जिले के सी एच ओ मौजूद रहे