रायबरेली-ऊंचाहार रेलवे आरक्षण में टिकट नहीं, दलाल से मिलती हैं सुविधाएं

रायबरेली-ऊंचाहार रेलवे आरक्षण में टिकट नहीं, दलाल से मिलती हैं सुविधाएं

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-हाल ही में सरकार ने यात्री सुविधाओं को और सुगम करने के उद्देश्य ने रेलवे नियमों में परिवर्तन किया है , किंतु ऊंचाहार में रेलवे की व्यवस्था बेपटरी है । रेलवे आरक्षण केंद्र पर नहीं दलाल से रेलवे टिकट दिया जा रहा है ।
       ऊंचाहार रेलवे में आरक्षण व्यवस्था पूरी तरह दलालों के चंगुल में है । यदि आप लंबी दूरी का सफर करने जा रहे हैं तो आपको बिना दलाल के टिकट नहीं मिलेगा । यह सुविधा आपको रेलवे स्टेशन पर नहीं दलाल के उमरन स्थित आवास या फोन पर कहीं सुरक्षित स्थान पर सुलभ होगी । जिसके लिए आपको निश्चित किराए से काफी अधिक भुगतान भी करना पड़ेगा । यह खुली लूट का खेल काफी समय से ऊंचाहार में चल रहा है । इस पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है । हालात यह है कि रेल यात्री मजबूरी में अधिक राशि देकर दलाल से टिकट लेने को विवश है । स्टेशन के रेलवे आरक्षण केंद्र से उसकी पूरी सेटिंग है । जहां से टिकट पहले ही आरक्षित करके सुरक्षित कर लिए जाते है। उसके बाद पूरा गोरखधंधा शुरू होता है ।