रायबरेली-पत्रकार पर मिथ्या आरोप के विरुद्ध ऊंचाहार से भी क्रांति का बिगुल , तहसील के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

रायबरेली-पत्रकार पर मिथ्या आरोप के विरुद्ध ऊंचाहार से भी क्रांति का बिगुल , तहसील के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-


  रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार- रायबरेली - जिले के एक मेडिकल स्टोर में करोड़ों रुपए एकत्र करते हुए वीडियो वायरल होने और पत्रकार रोहित मिश्रा पर मिथ्या आरोप लगाने को लेकर ऊंचाहार तहसील के भी पत्रकारों ने क्रांति का बिगुल फूंका है और करोड़ों रूपए की जांच करने की मांग की है । 
         ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय स्थित एक नर्सिंग होम के मेडिकल स्टोर पर पांच पांच सौ रुपए की गड्डियां एकत्र करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है । करोड़ों रुपए कैश को लेकर खबर प्रसारित करने पर भारत समाचार के पत्रकार रोहित मिश्रा पर मेडिकल स्टोर संचालक ने मिथ्या आरोप लगाकर जिले के पत्रकारों को आंदोलित कर दिया है । पत्रकार के समर्थन में विभिन्न सामाजिक संगठन आंदोलित हो उठे है । पत्रकार साथी के समर्थन में जिले का पूरा पत्रकार समाज एकजुट होकर खड़ा हुआ है । शनिवार को ऊंचाहार के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है , जिसमें वायरल वीडियो को जांच , वीडियो में नजर आ रहे  करोड़ों रुपयों को जब्त करने और दोषी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है । इस मौके पर प्रमुख रूप से सर्वेश सिंह चौहान , सागर तिवारी , सचिन चौरसिया , राकेश कुमार,  विंदेश्वरी तिवारी ,  पवन गुप्ता , अंकित गुप्ता , जितेंद्र यादव , आशीष मौर्य , धीरेंद्र शुक्ला , आशीष मिश्र आदि मौजूद थे ।