रायबरेली-पैसे के लेनदेन के विवाद में एक शख्स के सगे खाला व खालू का बनाजान का दुश्मन,,,

रायबरेली-पैसे के लेनदेन के विवाद में एक शख्स के सगे खाला व खालू का बनाजान का दुश्मन,,,

-:विज्ञापन:-





 रिपोर्ट-सागर तिवारी 




ऊंचाहार- रायबरेली-पैसे के लेनदेन के विवाद में एक शख्स के सगे खाला व खालू उसकी जान के दुश्मन बन गए। उसके खाला खालू ने शख्स को ब्लेड मारकर घायल कर दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
      कस्बे के मास्टरगंज मजरे ऊंचाहार देहात गाँव निवासी फहीम क्षेत्र के प्रहलादपुर मजरे कंदरांवा गाँव में आम के बाग की रखवाली करता है।उसका कहना है कि सोमवार को उसके मौसा अमीन व मौसी फुलशाह निवासी मानिकपुर जिला प्रतापगढ़ बाग पहुंचे और पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद करने लगे, जब उसने विरोध किया तो आरोप है कि उन्होंने ब्लेड मारकर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि युवक की तहरीर पर मौसा व मौसी के विरुद्ध केस दर्ज आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।